स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बताया कि भारी बारिश से कई खेत बह गए हैं। गदेरे के किनारे बने घरों में दरारें आ गई हैं और सड़क टूटने से गांव का संपर्क बाधित है।
पौड़ी: उत्तराखंड सरकार के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बुधवार को भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों की तत्काल मरम्मत के साथ प्रभावित इलाकों में बिजली व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड एकेश्वर में निरीक्षण के दौरान महाराज ने ज्वाल्पा-खिर्कू-पाबो मोटर मार्ग स्थित निमोलिया गदेरे का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग को गदेरे के पास शीघ्र पुस्ता निर्माण करने और लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बताया कि भारी बारिश से कई खेत बह गए हैं। गदेरे के किनारे बने घरों में दरारें आ गई हैं और सड़क टूटने से गांव का संपर्क बाधित है। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की।
ग्रामीणों के अनुसार, इस क्षेत्र में अब तक 12 से अधिक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, करीब 15 हेक्टेयर कृषि भूमि पर मलबा भर गया है और बिजली आपूर्ति 36 घंटे से बाधित रही।
महाराज ने आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमें लगातार काम कर रही हैं और प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही मुआवजा तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।