• महावीर नरसिंह बॉक्स ऑफिस हिट—'महावीर नरसिंह' ने बॉलीवुड में छठवाँ सबसे बड़ा हिट बनने का गौरव प्राप्त किया
  • मेजर आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर कड़ा पलटवार—दिल्ली में इसे ‘nuclear sabre-rattling’ कहते हुए इसे स्वीकार नहीं करने का ऐलान
  • रवि किशन की मांग - खाने के रेट और क्वालिटी पर कानून बने भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार से ढाबों और होटलों में खाने की कीमत, मात्रा और गुणवत्ता तय करने के लिए कानून बनाने की मांग की.
  • महाराष्ट्र कैबिनेट में फेरबदल, माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छीना गया, अब दत्तात्रेय भरणे होंगे नए कृषि मंत्री। दोनों नेता अजित पवार गुट से हैं.
|

15 मिनट में 14 करोड़ का सोना और 5 लाख नकद लूटे

कट्टा लेकर ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे 5 बदमाशों ने की करोड़ों की डकैती

मनोज तिवारी, जबलपुर। सिहोरा के खितौला इलाके में सोमवार सुबह 9 बजे 5 हथियारबंद बदमाश इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसकर करोड़ों रुपए का सोना और नकदी लेकर भाग गए। पुलिस को एक संदिग्ध की फोटो मिली है।

esaf small finance bank

पुलिस ने बताया कि इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक खुलने का समय सुबह 10.30 बजे है, लेकिन त्योहार के कारण पिछले कुछ दिनों से बैंक सुबह 8 से 9 बजे के बीच खुल रहा है। मैनेजर समेत 6 स्टाफ मेंबर बैंक में आ गए थे। तभी हाथों में कट्टा लेकर 5 लुटेरे हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे और अधिकारियों और कर्मचारियों के सिर पर कट्टे लगा दिया। आरोपियों ने जेवर और नकदी के बारे में पूछा,
बदमाशों ने कहा सभी अपनी जगह पर बैठ जाएं। किसी ने होशियारी दिखाई। गोली मार देंगे। बैंक में डकैती डल रही। इसके बाद बैंक मैनेजर से ही सारे गहने बैगों में भरवाए। जिसके बाद 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए नकद बैंक से निकाले और भाग गए।

दो बाइक पर पांच बदमाश हेलमेट पहनकर आए 

15
Caption

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो बाइक में पांच लोग हेलमेट पहनकर आए थे। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पूरी वारदात के बारे में जानकारी मिली। आरोपियों की हाव भाव के हिसाब से खोज हो रही है।

एक संदिग्ध का फोटो मिला 

पुलिस को जांच में एक संदिग्ध का फोटो भी मिला है, जिसे सभी सोशल मीडिया के ग्रुपों में वायरल करके उसकी पतासाजी की जा रही है। लूटे गए सोने के जेवरों की अनुमानित कीमत साढ़े 14 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर जबलपुर समेत कटनी, मंडला, डिंडौरी पुलिस को अलर्ट किया है।

वारदात के बाद बैंक पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू की 

जिले के एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक 5 हथियारबंद बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक के अंदर घुसे थे। जो बैंक से करोड़ों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए है। फुटेज के आधार पर एक आरोपी की फोटो मिली है। अन्य कई जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Related to this topic: